डिंपल चीमा कौन है? जानिए कारगिल युद्ध में शहीद हुए विक्रम बत्रा की प्रेम कहानी

डिंपल चीमा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, इंटरव्यू, विक्रम बत्रा प्रेम कहानी, शिक्षा, फिल्म (Dimple Cheema Biography in hindi, Kargil War, Vikram Batra Love Story, Interview, Now, Family, Married, Age, Early Life)

फिल्मों में हम अक्सर ऐसी प्रेम कहानी देखते सुनते हैं, जिसको जानकर हम अचंभित हो जाते है। आज हम आपको एक ऐसी असल जिंदगी की प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं जिसमें एक ऐसी लड़की जो बिना शादी के भी 1 शहीद की विधवा बनकर अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं, और एक प्यार की नई मिसाल कायम की हैं। एक ऐसी प्रेम कहानी कायम की हैं,जिसको कभी कोई नहीं भुला सकता। हम आज आपको कारगिल युद्ध में शहीद हुए विक्रम बत्रा की प्रेम कहानी और उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा के बारे में बताने जा रहे हैं। 

तो आइए जानते हैं डिंपल चीमा कौन है? इनको प्रेम कहानी के लिए क्यों जाना जाता है? क्या है इनकी प्रेम कहानी?

डिंपल चीमा का जीवन परिचय –

पूरा नामडिंपल चीमा
उम्र (Age)नहीं पता
जाति (Caste)नहीं पता
पढ़ाईबीए अंग्रेजी मास्टर
कहां रहती हैंचंडीगढ़ पंजाब
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
मंगेतर का नामशहीद कैप्टन विक्रम बत्रा
अब क्या करती हैंपंजाब के सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं
कौन सी कक्षा को पढ़ाती हैंकक्षा 6 से 10 तक
कौन से विषय पढ़ाती हैंसामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी

डिंपल चीमा कौन है?

मिस डिंपल चीमा वह शक्स हैं, जिनको कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड के नाम से जाना जाता है। ये अपनी प्रेम कहानी के लिए मशहूर हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा सन्न 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे, जिसके बाद से डिंपल उनकी विधवा बन कर रह रही हैं. डिंपल और विक्रम की शादी नहीं हुई थी, फिर भी दोनों का रिश्ता इतना गहरा था कि विक्रम के शहीद होने के बाद डिंपल विक्रम की विधवा पत्नी बन कर रह रही हैं।

dimple cheema image

डिंपल चीमा की पढ़ाई (Education)-

मिस डिंपल चीमा चंडीगढ़ के कॉलेज से (पंजाब विश्वविद्यालय में)  बीए की पढ़ाई कर रही थी, तब उनकी मुलाकात विक्रम बत्रा से हुई थी। उस समय बिक्रम भी बीए अंग्रेजी मास्टर करने उस विश्वविद्यालय में पहुंचे थे, लेकिन बीच में ही दोनों ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की प्रेम कहानी

विक्रम और डिंपल की प्रेम कहानी बहुत चर्चा में रही है, आइये जानते हैं कैसे ये शुरू हुई ?

कैप्टन विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। विक्रम तो शहीद हो गए लेकिन उनकी प्रेम कहानी अमर हो गई। कैप्टन बत्रा का पहला प्यार भारतीय सेना थी, तो वहीं उनका दूसरा प्यार डिंपल चीमा थी।

डिंपल को लेकर क्या बोलते थे कैप्टन?

एक इंटरव्यू के दौरान डिंपल चीमा ने बताया था, कि जब विक्रम आर्मी ऑफिसर बन गए थे, उसके बाद से विक्रम और उनकी मुलाकात का सिलसिला कम हो गया था, क्योंकि विक्रम की पहली प्राथमिकता देश की सेवा थी

उधर डिंपल पर शादी के लिए दबाव बनाया जाने लगा था, लेकिन जब कभी भी डिंपल की कैप्टन से बात होती थी, तब वह यही कहते थे, कि अपनी पसंद पर ध्यान दो, नहीं तो तुम्हें वह करने पर मजबूर होना पड़ेगा जो तुम नहीं करना चाहती।

जब अंगूठा काटकर भर दी थी मांग

मिस चीमा बताती है, कि जब वह दोनों एक बार मनसा देवी और गुरुद्वारा श्री नंदा साहिब घूमने गए थे, तब वहां पर डिंपल ने कैप्टन से शादी की बात की थी, इस पर कैप्टन ने बिना कुछ सोचे समझे एक ब्लेड से अपना अंगूठा काटा और खून से डिंपल की मांग भर दी थी।

मिस चीमा एक और याद को शेयर करते हुए बताती हैं, कि एक बार वह दोनों नाडा साहिब गुरुद्वारे में परिक्रमा कर रहे थे। “तब विक्रम ने मुझसे कहा था, कि बधाई हो मिसेज बत्रा उसी दौरान मैंने पीछे मुड़ कर देखा और मैं देख कर हैरान हो गई। क्योंकि विक्रम ने मेरे दुपट्टे का एक सिरा अपने हाथ में पकड़ा हुआ था। तब विक्रम ने कहा कि हमने 4 फेरे ले दिए हैं, और आपके सिख धर्म के अनुसार अब हम पति-पत्नी हैं।”

डिंपल की उम्मीद

मिस डिंपल ने बताया कि कैप्टन बत्रा के साथ उनका भले ही प्यार 4 सालों का था, लेकिन उनकी यादें ही काफी हैं, जिंदगी काटने के लिए। वह बताती हैं, कि लगभग दो दशक गुजर गए हैं, “मैंने कैप्टन को कभी भी अपने आप से अलग नहीं पाया।”

डिंपल चीमा कहती हैं, कि “मुझे अभी भी यही महसूस होता है, कि विक्रम एक पोस्टिंग पर गए हुए हैं, और मुझे उम्मीद है, कि हम लोग फिर से मिलेंगे बस कुछ समय की यह बात है।”

आखिरी बार कब हुई थी मुलाकात

डिंपल चीमा और कैप्टन विक्रम बत्रा की आखिरी मुलाकात 1999 में हुई। जब कैप्टन बत्रा होली खेलने घर गए थे, तब वह नेगल कैफ़े में गए क्योंकि वह उनकी पसंदीदा जगह थी और वहीं पर अपनी मंगेतर से मिले।

उसी दौरान डिंपल को विक्रम की बहुत ज्यादा चिंता हो रही थी। इसीलिए उन्होंने कैप्टन विक्रम को कारगिल युद्ध के दौरान अपना ध्यान रखने के लिए कहा। 

उस समय कैप्टन के मुंह से बस यही निकला कि या तो मैं अपनी जीत का तिरंगा लहराता हुआ आऊंगा, या फिर उस तिरंगे में अपनी आंख मुंदे लिपट कर आऊंगा। 

अब क्या करती है डिंपल चीमा ?

डिंपल चीमा की उम्र करीब 47 साल है। डिंपल पंजाब के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 6 से 10 के बच्चों को सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी पढ़ाती हैं।  वे पिछले 20 सालों से कैप्टन विक्रम बत्रा की विधवा बन कर अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं।

इन सालों में कई बार डिंपल चीमा के घर वालों ने डिंपल से शादी की बात कही, लेकिन डिंपल ने साफ – साफ मना कर दिया और कहा कि “मेरे जीने के लिए कैप्टन की याद ही काफी हैं, और पिछले 20 सालों में कोई भी दिन ऐसा नहीं बीता जब उन्होंने कैप्टन विक्रम को याद नहीं किया हो।”

कैप्टन विक्रम बत्रा बनी फिल्म-

कैप्टन विक्रम बत्रा पर सबसे पहले 2013 में बॉलीवुड की तरफ से एक फिल्म रिलीज हो चुकी हैं जिसमें महत्वपूर्ण किरदार अभिषेक बच्चन द्वारा निभाया गया है।

डिंपल चीमा और कैप्टन बत्रा पर आने वाली फिल्म “शेरशाह” –

बॉलीवुड में डिंपल चीमा और कैप्टन बत्रा के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनी है, जिसका नाम है “शेरशाह”। यह फिल्म 12 अगस्त 2021 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार “सिद्धार्थ मल्होत्रा” और डिंपल चीमा का किरदार “कियारा आडवाणी” ने निभाया है ।

इस लेख में हमने आपको डिंपल चीमा के बारे में बताया है। जिसके बारे में दुनिया जानना चाहती है, क्योंकि यह ऐसी अमर प्रेम कहानी है, जिसको इतिहास में लिखा गया है। आशा करते हैं, आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा। अगर आपको इससे संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQs

डिंपल चीमा और कैप्टन विक्रम बत्रा पर कौन सी फिल्म बनी है?

शेरशाह।

क्या डिंपल चीमा ने शादी कर ली है?

नहीं, डिंपल चीमा ने शादी नहीं की।

डिंपल सीमा और कैप्टन बत्रा पहली बार कहां मिले थे?

चंडीगढ़ पंजाब विश्वविद्यालय में।

कैप्टन बत्रा कब शहीद हुए थे?

कैप्टन बत्रा 7 जुलाई 1999 को शहीद हुए थे।

फिल्म में डिंपल चीमा और कैप्टन बत्रा की भूमिका कौन से कलाकार अदा करने वाले हैं?

फिल्म में डिंपल चीमा का अभिनय कियारा आडवाणी और कैप्टन बत्रा का अभिनय सिद्धार्थ मल्होत्रा अदा कर रहे हैं।

2 thoughts on “डिंपल चीमा कौन है? जानिए कारगिल युद्ध में शहीद हुए विक्रम बत्रा की प्रेम कहानी

Leave a Reply